टिकट दिलाया, अब सीट बचाने जाएंगीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

टिकट दिलाया, अब सीट बचाने जाएंगीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

इंदौर
 राऊ के बाद में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन अपने समर्थक राजेश सोनकर के लिए मैदान संभालेंगीं। सांवेर में मंडल स्तर पर जनसंपर्क की योजना तैयार की जा रही है। वे पिछले चुनाव की तरह गांव-गांव जाकर पार्टी को जिताने की अपील करेंगीं।

सरकार और संगठन ने सभी 230 विधानसभाओं का सर्वे करवाया था, जिसमें इंदौर की सांवेर विधानसभा में विधायक राजेश सोनकर की रिपोर्ट खराब आई थी। इस बात की जानकारी होने के बावजूद ताई ने आखिर में अड़कर सोनकर को टिकट दिला दिया, जबकि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल नाम सावन सोनकर का दिया था।

हालत ये है कि सांवेर में चुनाव टेम्पो ही नहीं बन पा रहा है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नाराजगी के चलते घर बैठे हुए हैं। ऐसी स्थिति में ताई के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है कि परिणाम गड़बड़ आता है तो उनके खाते में जुड़ेगा। इसके चलते ताई ने सांवेर में मैदान संभालने का फैसला किया है।

वे यहां मंडलों के हिसाब से दौरे करने जा रही हैं। प्रत्येक मंडल को एक दिन का समय दिया जाएगा। वहां पर प्रमुख गांव में जाकर सारे भाजपाइयों को एक जाजम पर लाकर काम पर लगाने का प्रयास किया जाएगा। बात रही राजी-नाराजगी की तो उन्हें मानने की कोशिश भी करेंगीं।

नामांकन के दिन पहुंचीं थीं
सांवेर से सोनकर को टिकट दिलाने वाली ताई ने अब तक सक्रियता नहीं दिखाई थी। जब सोनकर की स्थिति दिन ब दिन गिरती जा रही है, तब ताई ने खुलकर सामने आने का फैसला लिया। गौरतलब है कि अब तक ताई सिर्फ एक बार ही सांवेर पहुंची थीं, वह भी नामांकन दाखिल करने के समय।