टी लवर श्रद्धा को बिजली कड़कने की आवाज से लगता है ‘डर’

टी लवर श्रद्धा को बिजली कड़कने की आवाज से लगता है ‘डर’


बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था. श्रद्धा कपूर एक्टर शक्ति कपूर की बेटी हैं. श्रद्धा कपूर ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘तीन पत्ति’ से की थी. श्रद्धा कपूर फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे. इसके बाद श्रद्धा बतोर लीड एक्ट्रेस पहली बार फिल्म ‘लव का दी एंड’ में नजर आईं थीं, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स आॅफिस पर अच्छी नहीं चली थी और श्रद्धा को पहचान फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली. फैंस को शायद नहीं पता हो कि श्रद्धा कपूर और लता मंगेशकर का भी खास कनेक्शन है. श्रद्धा कपूर के नाना और लता मंगेशकर कजन हैं. इस लिहाज से श्रद्धा, लता मंगेशकर और आशा भोसले की नातिन हुईं. आपको बता दें कि श्रद्धा बिजली को कड़कने की आवाज से डर लगता है.कह सकते हैं कि उन्हें ये एक तरह का फोबिया है, जिसके चलते वे बिजली के कड़कने से डरती हैं. एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करियर में एक विलेन, हैदर, साहो, छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है. श्रद्धा एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी अच्छी थीं. एक्ट्रेस के 12वीं में 95% अंक आए थे. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पैरेंट्स चाहते थे कि वे अकैडेमिक फील्ड में जाएं. लेकिन श्रद्धा की तकदीर में एक्ट्रेस बनना लिखा था और श्रद्धा ने अपनी एक्टिंग फील्ड को तवज्जो दी और आज वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं भी. एक खास बात यह है कि श्रद्धा को चाय पीना बहुत पसंद है. ये कहना गलत नहीं होगा कि वह टी लवर हैं.कहा जाता है कि जब श्रद्धा परेशान होती हैं तो वह चाय पीना पसंद करती हैं. इतना ही नहीं श्रद्धा को जापानीज खाना और चॉकलेट्स भी बहुत अच्छी लगती है. स्कूल के दिनों एक बेहतरीन फुटबॉल और हैंडबॉल प्लेयर भी थीं.