अजय जयराम को पीबीएल से फार्म में वापसी की उम्मीद

अजय जयराम को पीबीएल से फार्म में वापसी की उम्मीद

पुणे
मांसपेशियों की चोट से उबर कर वापसी कर रहे भारतीय शटलर अजय जयराम को उम्मीद है कि प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के आगामी सत्र में वह फार्म में वापसी करेंगे। जयराम ने कहा कि पिछले दो साल मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे। पिछले साल ज्यादातर समय और इस साल के शुरूआत में मैं चोटिल रहा। मैंने साल के मध्य से खेलना शुरू किया है और ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। पीबीएल शुरू होने से पहले कुछ टूर्नामेंटों में मैं शीर्ष तीन खिलाड़ियों में रहा हूं। लीग में पदार्पण कर रही पुणे 7 ऐसेज टीम के लॉन्च के मौके पर इस खिलाड़ी ने कहा कि मैं आत्मविश्वास से भरा रहूं और उम्मीद है कि पीबीएल से मेरे लिये चीजें बदलेंगी। मैं रोमांचित हूं, यह नयी टीम (पुणे) है। इस मौके पर जयराम के साथ लक्ष्य सेन, प्राजक्ता सावंत और युगल विशेषज्ञ चिराग शेट्टी जैसे टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे। वियतनाम ओपन के उपविजेता रहे जयराम ने पुणे की टीम को दमदार बताया।