टोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी 9वें स्थान पर रहीं

टोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी 9वें स्थान पर रहीं

टोक्यो

भारत की पदक उम्मीद दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के महिला व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग दौर में नौवें स्थान पर रहीं. युमेनोशिमा पार्क पर हुए मुकाबले में दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया, जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा. उन्होंने 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया.

पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा. कोरिया की अन सान 680 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं, जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी है. जांग मिनही 677 अंक के साथ दूसरे और कांग चेयंग 675 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं. अंतिम 32 एलिमिनेशन दौर के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जाएंगे.

रैंकिंग दौर से एलिमिनेशन दौर की वरीयता का निर्धारण होता है और विरोधी भी तय होता है. तीरंदाजों को 70 मीटर की दूरी से निशाना लगाने के लिए 72 तीर दिए जाते हैं. उन्हें 6-6 तीरों की 12 सीरीज में निशाना लगाना होता है.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो चुकी है. भारत की तरफ से पहला मुकाबला तीरंदाजी का हुआ. इसमें दीपिका (archer deepika kumari in Tokyo Olympics) ने रैंकिंग राउंड में तीरंदाजी की. दीपिका रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं. अब राउंड-ऑफ-64 में भूटान की करमा से उनका मुकाबला होगा. रैंकिंग राउंड में दीपिका चौथी पोजिशन तक आ गई थीं, लेकिन फिर नीचे खिसक गईं.

यह रैंकिंग राउंड था. यह होता क्या है यह भी समझ लीजिए. 12 सेट पूरे होने के बाद तीरंदाजों को 1 से 64 तक रैंक मिलती है. इसके बाद टॉप रैंक वाले का 64वीं रैंक वाले से मुकाबला होगा. इसकी तरह दूसरी रैंक वाले का 63वीं रैंक वाली खिलाड़ी से. अब दीपिका कुमारी 9वें नंबर पर रही हैं, उनका राउंड-ऑफ-64 में भूटान की करमा से मुकाबला होगा.

- रैंकिंग राउंड के लिहाज से यह दीपिका का पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन है. रियो ओलंपिक 2016 में वह रैंकिंग राउंड में 20वें स्थान पर थीं.

- रैकिंग राउंड में पहली तीन पोजिशन पर कोरिया रहा. आन सान (680) पहले, जंग मिन्ही (677) दूसरे और कांग झी (675) तीसरे पर