टोक्यो ओलंपिक में साउथ अफ्रीका को दो खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव

टोक्यो ओलंपिक में  साउथ अफ्रीका को दो खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव

टोक्यो
 खेलों के महाकुंभ ओलंपिक को कोरोना महामारी के काल में कराने का अहम फैसला लिया गया है। 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच इस बार ओलंपिक को जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से इसके आयोजन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। रविवार को साउथ अफ्रीका फुटबॉल टीम के दो खिलाड़ियों को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया।

टोक्यो ओलंपिक को आोयजन को लेकर हर तरफ से सवाल किए जा रहे हैं। जापान की सरकार और इंटरनेशनल ओलंपिक संघ ने इस बात का आश्वासन दिया है कि आयोजन सफलतापूर्वक कराए जाने की पूरी तैयारी है। रविवार को खेलों के आयोजन के लिए बनाए गए गेम्स विलेज में साउथ अफ्रीका की फुटबॉल टीम के तीन सदस्यों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। टीम के दो खिलाड़ियों और वीडियो एनालिस्ट को कोरोना से संक्रमित पाया गया।

टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों को नाम थाबिसो मोनयाने और कामोहेलो माहलातसी है जबकि वीडियो टीम के सदस्य का नाम मारियो मासा बताया जा रहा है। इन सभी को संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलोट कर दिया गया है। साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से बताया गया है कि टीम के बाकी सभी सदस्य कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। वह एंटी कोरोना वायरस के नियम का कड़ाई से पालन कर रहे हैं।

टीम की तरप से बयान में कहा गया, इन सभी का ओलंपिक विलेज में आने के साथ ही टेस्ट कराया गया था। सुरक्षा के सभी नियमों का उन्होंने पालन किया है।

ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति ने इन टेस्ट की निगरानी और संचालन के लिए 230 डाक्टरों और 310 नर्सो की व्यवस्था की है। टोक्यो खेल गांव में 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 15,000 लोगों ने जापान में प्रवेश किया है, जिनमें से केवल 15 लोग कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं।