सैयद मोदी बैडमिंटन : मिश्रित युगल में भारतीय उम्मीदें खत्म

सैयद मोदी बैडमिंटन : मिश्रित युगल में भारतीय उम्मीदें खत्म

लखनऊ 
सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी की शनिवार को यहां सेमीफाइनल में हार के साथ ही भारत की सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन ग्रां प्री के मिश्रित युगल में चुनौती भी समाप्त हो गयी। लखनऊ स्थित बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी में खेले गये मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को ओयू शानी और फंग जूइंग की चीनी जोड़ी ने 12-21, 21-18, 21-19 से पराजित करके खिताबी मुकाबले में जगह बनायी। फाइनल में चीनी जोड़ी का मुकाबला इंडोनेशिया की रिनोव रिवाल्डी और पिठा हनिंग्ट्यस मेंटेयाराई की जोड़ी हो होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में अलफियन एको प्रसेत्या और एम.जी. इस्लामिया की हमवतन जोड़ी को 7-21, 21-13, 21-14 से शिकस्त दी। पहले सेमीफाइनल में रंकी रेड्डी और अश्विनी की जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं कर पायी। चीनी जोड़ी ने पहले गेम में प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौके नहीं दिये और तेजतर्रार खेल का प्रदर्शन करते हुए उसे 21-12 से जीत लिया। दूसरे गेम में भारतीय और चीनी शटलरों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। भारतीय जोड़ी इसमें जीत दर्ज करके वापसी करने में सफल रही। ऐसा लग रहा था कि रंकीरेड्डी और अश्विनी की जोड़ी तीसरे गेम में लय बरकरार रखेगी। उसने इसकी भरसक कोशिश भी की। मगर चीनी जोड़ी उनके आगे दीवार बनकर खड़ी हो जिसने आखिर में यह गेम और मैच अपने नाम किया।