नार्थ ईस्टर्न वारियर्स ने मुंबई रॉकेट्स को हराया
हैदराबाद
तानोंगसाक सेनसोमबूनसुक और रितुपर्णा दास के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नार्थ ईस्टर्न वारियर्स ने मुंबई रॉकेट्स को गुरूवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग में 4-1 से हरा दिया। पूर्वोत्तर टीम की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मैच में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। तानोंगसाक ने मुंबई के ट्रम्प मैच में एंडर्स एंटनसन को 15-9, 10-15, 15-11 से हराया। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास ने श्रेयांशी परदेशी को 12-15,15-10,15-12 से हराकर जीत नार्थ ईस्ट टीम की झोली में डाल दी।