ट्रोल हुए इमरान, कोरोना के बावजूद देश में निर्धारित समय पर परीक्षाओं का विरोध

इस्लामाबाद
पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार और कैम्ब्रिज इंटरनेशनल परीक्षाओं को लेकर छात्रों ने अपना विरोध जताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है।
जियो न्यूज के मुताबिक, ट्विटर पर पाकिस्तान में टॉप-10 ट्रेंड में से ‘इमरान खान कैंसल एक्जाम्स’ सबसे ऊपर है। छात्रों ने कहा, जब दुनियाभर में कोरोना के चलते परीक्षाएं स्थगित हो रही हैं तब पाक में वायरस का कोई डर सरकार को नहीं है।
शिक्षा राज्य मंत्री शफाकद महमूद के मुताबिक सभी कैम्ब्रिज परीक्षाएं निर्धारित समय से होंगी और इस साल शिक्षक मूल्यांकन के लिए ग्रेड का उपयोग नहीं किया जाएगा। यानी ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी और आईजीसीआर परीक्षाएं 10 मई से शुरू होना तय है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इन परीक्षाओं के अलावा मैट्रिकुलेशन और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके बाद से छात्रों ने लगातार परीक्षाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार पर दबाव बनाए हुआ है। अब प्रधानमंत्री इमरान खान का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के लिए ट्विटर पर विरोध शुरू किया गया है।