ट्विंकल से शादी न होती तो डिंपल कपाड़िया को डेट पर ले जाते अक्षय कुमार!

ट्विंकल से शादी न होती तो डिंपल कपाड़िया को डेट पर ले जाते अक्षय कुमार!

बॉलिवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एयरलिफ्ट, पैडमैन, रुस्तम, टॉइलट: एक प्रेम कथा से एक संजीदा कलाकार की छवि बना चुके हैं। हालांकि इससे पहले उनकी इमेज दिलफेंक टाइप की थी।

उनका नाम रवीना टंडन और शेल्पा शेट्टी सहित कई अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है। जब वह पहली बार कॉफी विद करण में आए तो करण ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे थे।

उस एपिसोड का डिलीट किया जा चुका एक विडियो हाल ही में वायरल हुआ है। होस्ट करण जौहर ने उनसे कई सवाल पूछे और उनको फंसाने की कोशिश की लेकिन अक्षय ने सबका बड़ी स्मार्टली जवाब दिया।
एक सवाल ने अक्की को सोच में डाल दिया लेकिन जवाब सुनकर करण भी हैरान रह गए। करण ने पूछा कि अगर वह शादीशुदा नहीं होते तो किस अभिनेत्री को अपने साथ डेट पर ले जाना पसंद करते?

इस पर अक्षय ने एक सेकंड के लिए सोचा फिर बोले, 'डिंपल कपाड़िया और पूरी रात उनकी बेटी के बारे में बात करता।' अक्षय के स्मार्ट जवाब से करण भी हैरान हो गए कि कैसे उन्होंने बिना किसी कॉन्ट्रोवर्सी में पड़े बढ़िया जवाब दिया। करण उनकी तारीफ करते हुए बोले कि जरूर यह ट्रेनिंग अक्षय को उनकी पत्नी ट्विंकल से मिली होगी।