चीन में इस दिन रिलीज होगी अमिताभ-ऋषि की 102 नॉट आउट
नई दिल्ली
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म ‘102 नॉट आउट’ चीन में 30 नवंबर को रिलीज होगी, इसके साथ ही यह चीनी बाजारों में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया का आगाज होगा।
सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित उमेश शुक्ला निर्देशित ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका में हैं, जबकि ऋषि कपूर उनके बेटे की भूमिका में हैं।
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया के एमडी विवेक कृष्णानी ने एक बयान में कहा, ‘‘सोनी पिक्चर्स इंडिया में हम ‘102 नॉट आउट’ के साथ चीन के बाजार में प्रवेश करने को लेकर उत्साहित हैं।’’
भारत में यह फिल्म चार मई को रिलीज हुई थी और दर्शकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।