भीकनगांव पुलिस को मिली सफलता, करीब 100 किलो गांजा जप्त, एक आरोपी  

भीकनगांव पुलिस को मिली सफलता, करीब 100 किलो गांजा जप्त, एक आरोपी  

खरगोन
परंपरागत फसलों के बीच भीकनगांव थानाक्षेत्र में हो रही गांजे की खेती का पदार्फाश करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने खेत से करीब 109 गांजे के पौधे जिनका वजन करीब 95 किलो 6.60 ग्राम है जप्त कर कृषक को हिरासत में लिया है।  कार्रवाई कई घंटें चली। 

एसडीओपी ने बताया कि थाना प्रभारी हरदमसिंह पंवार को सूचना मिली थी कि ग्राम पोखरखुर्द में गांजे की खेती हो रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ थाना प्रभारी ने खेत पर दबिश दी, जहां परंपरागत फसलों के बीच गांजे के पौधे बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी भीकनगांव थानाक्षेत्र सहित महेश्वर और भगवानपुरा में भी बड़े पैमाने पर गांजे की खेती बरामद की जा चुकी है।   

पुलिस ने बताया खेत मालिक लक्ष्मण भिलाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उसने बताया पिछले एक वर्ष से उसने फसल के बीच में गांजे के पौधे लगाए थे। 109 पौधों को उखाड़कर 95 किलो 6.60 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जप्तशुदा गांजे की बाजारु कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।