शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को मेरठ जोन के पुलिसकर्मियों ने दी 70 लाख की सहायता राशि

मेरठ
बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों को एडीजी मेरठ जोन के पुलिसकर्मियों द्वारा 70 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। एडीजी प्रशांत कुमार ने सुबोध कुमार की पत्नी और बेटे को 70 लाख रुपए की रकम का चेक दिया।
शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पत्नी रजनी का कहना है कि पुलिस विभाग ने उनके परिवार के सहायता राशि देकर मदद की है और ये एक सराहनीय पहल है जिसके लिए वह हमेशा पुलिस विभाग की आभारी रहेंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो हादसा उनके पति के साथ हुआ है वह किसी और के साथ ना दोहराया जाए। इसके लिए वह ईश्वर से कामना करती हैं। इस मौके पर एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि सरकार के अतिरिक्त हम लोगों ने स्वेच्छा से इकट्ठा करके ये सहायता राशि प्रदान की है।