संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, मोहसिन रजा की मौजूदगी में 13 सभासदों ने थामा BJP का दामन

संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, मोहसिन रजा की मौजूदगी में 13 सभासदों ने थामा BJP का दामन

 
अमेठी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में जायस नगर पालिका के 13 सभासद सहित हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अल्पसंख्यक कल्यानमंत्री मोहसिन रजा की मौजूदगी में सभी सभासदों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

मोहसिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देश की जनता का विश्वास बढ़ा है। पिछली सरकारों ने लोगों को ठगने का काम किया है। इस बार आप सभी को एक ऐसा ईमानदार पीएम मिला है जिसने दुनिया में देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ देश के लोगों में एक नई आशा की किरण जगाई है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेठी अपने निजी स्वर्थों के लिए बनाया गया एक जिला था, जिसमें अपने निजी स्वार्थ साधे गए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि 2019 चुनाव में बीजेपी अमेठी में पताखा लहराएगी। स्मृति ईरानी यहां से जीत कर सदन में जाएंगी।