सिंगर सोफी एलिस-बेक्सटर बनेंगी 5वें बच्चे की मां, ऐसी ड्रेस में दिखीं

सिंगर सोफी एलिस-बेक्सटर बनेंगी 5वें बच्चे की मां, ऐसी ड्रेस में दिखीं

लंदन  
गायिका सोफी एलिस-बेक्सटर ने एक भडक़ीले बैंगनी मिनी ड्रेस में अपना बेबी बंप दिखाया। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट में कहा गया कि वे दो माह के अंदर अपने पांचवें बच्चे की मां बनने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एलिस-बेक्सटर अमेजन के होम ऑफ ब्लैक फ्राइडे कार्यक्रम में यहां शुक्रवार को शामिल हुई थीं। 

रिपोर्ट में बताया गया कि 39 वर्षीय गायिका ने चमकीले गहरे नारंगी रंग की मिनी ड्रेस में स्टेज पर जाने से पहले अपने सात महीने की गर्भावस्था वाला पेट शान से दिखाया। 

चमकीले सेक्विन गाउन में स्टार का उभरा पेट साफ नजर आ रहा था, जबकि उनकी कसी हुई टांगें भी लोगों का ध्यान खींच रही थी। ‘मर्डर ऑन द डांसफ्लोर’ की गायिका 11 जनवरी को अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उन्होंने रिचर्ड जोनस से 2005 में शादी की थी और उनके चार बच्चे हैं।