तीन रियर कैमरे वाला Oppo R17 Pro अगले महीने होगा भारत में लॉन्च

तीन रियर कैमरे वाला Oppo R17 Pro अगले महीने होगा भारत में लॉन्च

नई दिल्ली
Oppo 4 दिसम्बर को मुंबई में अपना फ्लैगशिप फोन Oppo R17 Pro लॉन्च करने वाला है। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन आर17 प्रो के लॉन्च में आने के लिए मीडिया को इनवाइट भेज दिया है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा जिनमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मुख्य है।

ओप्पो आर17 की भारत में क्या कीमत होगी इस बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं बताया है। बता दें कि इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में इस फोन की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 44,000 रुपये रखी गई है। बताया जा रहा है कि लॉन्च के बाद ओप्पो आर17 प्रो की सीधी टक्कर इस वक्त बाजार में मौजूद वनप्लस 6टी से होगी।

बात अगर इस फोन के फीचर की करें तो इसमें तीन रियर कैमरे देखने को मिलेंगे। ओप्पो का यह पहला स्मार्टफोन है जो तीन कैमरे का साथ आ रहा है। ओप्पो आर17 प्रो में 6.4 इंच की फुल एच+ वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। फोन के फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। डिवाइस में 1850 एमएएच की दो बैटरी हैं। कंपनी का दावा है कि बैटरी को दो हिस्सों में बांटने से Super VOOC टेक्नॉलजी की मदद से फोन तेजी से चार्ज किया जा सकेगा। Oppo का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में स्मार्टफोन 40 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।