‘तूफान’ में मृणाल ठाकुर को मिला मदर टंग में डायलॉग डिलीवरी करने का मौका

‘तूफान’ में मृणाल ठाकुर को मिला मदर टंग में डायलॉग डिलीवरी करने का मौका


बाटला हाउस और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों के बाद मृणाल ठाकुर अब ‘तूफान’में दिखाई देंगी। मृणाल इस फिल्म में फरहान अख्तर, परेश रावल और सुप्रिया पाठक जैसे सितारों के साथ नजर आएंगी। इसमें वे मजबूत इरादों वाली एक लड़की अनन्या की भूमिका में हैं। मृणाल अपने किरदार में पूरी तरह से ढल गई हैं और कई मायनों में उससे कनेक्टेड महसूस करती हैं। अपने किरदार अनन्या की तरह ही मृणाल असल जीवन में भी भावुक, उत्साही और फैमिली ओरिएंटेड हैं। अपने किरदार से मिली सीख को वे वास्तविक जीवन में भी जीने की उम्मीद करती हैं। किरदार के साथ जुड़ने के अलावा इस स्पोर्ट्स ड्रामा ने मृणाल ठाकुर को अपनी मातृभाषा मराठी में डायलॉग डिलीवरी करने का भी मौका दिया है।