इस बात को लेकर ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली में बनी सहमति
लॉस एंजेलिस
हॉलीवुड सितारों ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर सहमति बन गई है। इस मामले के एक वकील ने यह जानकारी दी।
यह जोड़ा दो साल की शादी के बाद सितंबर 2016 में अलग हो गया था। जोली ने आपसी मतभेदों का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की थी।
इस जोड़े के छह बच्चे हैं जिनमें से तीन गोद लिए बच्चे हैं। बच्चों की उम्र 10 से लेकर 17 साल के बीच है। बीबीसी के मुताबिक, जोली के वकील ने हालांकि यह नहीं बताया कि कस्टडी को कैसे विभाजित किया जाएगा।
इस समझौते का मतलब है कि उन्हें कस्टडी मामले के लिए मुकदमा चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन दोनों के तलाक के मामले का निपटारा होना अभी भी बाकी है।