तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, 7 साल की बच्ची समेत 3 की मौत

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, 7 साल की बच्ची समेत 3 की मौत

जबलपुर
होली के त्योहार में शराब के नशे में धुत होकर कार में सवार तीन युवको ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। घटना चरगवां थाना के छपरा ग्राम की है जहाँ सड़क किनारे खड़े बाइक सवार चढ़ार परिवार को कार सवारों ने रौंद दिया। घटना में वीरेंद्र उनकी पत्नी सपना और सात साल की बच्ची सिमरन की जहा मौके पर ही मौत हो गई वही 12 साल के किशोर सौरभ की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। 

जानकारी के मुताबिक बरगी निवासी वीरेंद्र चढ़ार अपनी पत्नी,बेटे और बेटी के साथ चरगवां होली पर्व में रिश्तेदारों से मिलने गए थे। शाम को जब सभी लोग बाइक में सवार होकर बरगी जा रहे थे तभी छपरा ग्राम के पास उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया जिसके चलते सड़क किनारे बाइक को खड़ा कर वीरेंद्र मदद का इंतजार करने लगा | तभी जबलपुर से चरगवां तरफ जा रही एक कार जिसमे अधारताल के रहने वाले तीन युवक सवार थे और चलती कार में ही शराब पी रहे थे। चलती कार अचानक ही अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े वीरेंद्र और उनके परिवार को रौंदते हुए खेत पर जाकर पलट गई। घटना के बाद चारो तरफ चीख पुकार मच गई। आनन फानन में चरगवां थाना पुलिस मौके पर पहुँच सभी को तुरंत मेडिकल रेफर किया जहा डॉक्टरों ने तीन के मृत होने की पुष्टि की| वही सौरभ की हालत नाजुक बनी हुई है। चरगवां थाना पुलिस ने कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।