त्राहि-त्राहि करती रही अमेठी की जनता, लेकिन राहुल के पास वक्त नहीं: स्मृति ईरानी

त्राहि-त्राहि करती रही अमेठी की जनता, लेकिन राहुल के पास वक्त नहीं: स्मृति ईरानी

 
अमेठी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में विभिन्‍न विकास परियोजनाओं के शिलान्‍यास व लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 25 हजार की आबादी का कस्‍बा त्राहि-त्राहि करता रहा, लेकिन राहुल के पास उनके लिए वक्‍त नहीं था।

स्मृति ने कहा कि देश के प्रधानसेवक पर यहां के सांसद ने सिर्फ अपशब्द बोले। पीपरी गांव ने कटान में जमीन बहती जाने के कारण 2014 में लोकसभा चुनाव का बहिष्‍कार किया था, लेकिन अमेठी के सांसद के कान में जूं तक नहीं रेंगी। हम हारे, लेकिन तब भी बीजेपी के कार्यकर्ता उस गांव में पहुंचे और वचन दिया जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो हम लोकतंत्र में आपके विश्‍वास को पुन: प्रतिष्ठिापित करेंगे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की विजय के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता लखनऊ के चक्‍कर काटते रहे, लेकिन तब की प्रदेश की सरकार से हम कहते रहे कि राजनीति मंशा के साथ नहीं सामाजिक सशक्तिकरण की दृष्टि से ही पीपरी के निवासियों पर दया करें। उस वक्‍त लखनऊ में सत्ता की कुर्सियों पर बैठे लोगों को पीपरी के निवासियों की चिंता नहीं थी।