दही से बने हेयर पैक के फायदे जान रह जाएंगे हैरान
बाल लंबे और घने हों तो किसे अच्छा नहीं लगता। हम आपको दे रहे हैं कुछ ऐसे Hair Tips जिनसे आपके बाल लंबे और घने तो होंगे ही, उनकी चमक और मजबूती भी बनी रहेगी।
दही खाने के लिए ही नहीं बालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है। बाल झड़ रहें हो या उनके टूटने की समस्या हो दही के इस्तेमाल से सुंदर मजबूत बाल पाए जा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं बालों के कुछ ऐसे ही फायदे, जिनसे आपके बाल घने, मजबूत और सुरक्षित होंगे।
डैंड्रफ दूर करने के लिए लगाएं दही पैक
ठंड के मौसम में बालों में डैंड्रफ की परेशानी बहुत होती है। अगर आपको भी बालों में डैंड्रफ की परेशानी है तो घर में दही से पैक बनाएं और इसे बालों में लगाएं। इसके लिए आपको दही में एक अंडा मिलाना होगा। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें और फिर अंगुलियों के पोर से इसे बालों के जड़ में मसाज करते हुए लगाएं। 2 घंटे तक इसे बालों में रहने दें और शैंपू से धो लें।
दही पैक लगाने से बढ़ते हैं बाल
अगर आपके बालों की ग्रोथ नहीं हो पा रही है और आप कई उपाय आजमाकर भी मनचाहा परिणाम नहीं पा रही, तो बालों में दही का मास्क लगाएं। इसके लिए दही में कुछ गुड़हल की पत्तियां डालें और कुछ बूदं नारियल तेल की। फिर अच्छी तरह से इसे मिला लें और पूरे बालों में मेहंदी की तर लगाएं। सप्ताह में एक बार नियमित प्रयोग से बालों की वृद्धि होने लगती है।
बालों में चमक के लिए लगाएं दही
दही में काली मिर्च पाउडर डालें और पैक को अच्छी तरह से मिलाकर तैयार कर लें। इस पैक को पूरे बालों में अच्छे से लगाएं। सप्ताह में 2 बार प्रयोग करने से बालों में चमक नजर आने लगती है।
बालों को मुलायम बनाने के लिए लगाएं दही और मेहंदी
नर्म और लंबे बाल किसे पसंद नहीं होते हैं। इसके लिए मेहंदी पाउडर में में दही डालकर अच्छी तरह से फेंटकर लेप तैयार करें। इसे महीने में 3 से 4 बार प्रयोग करें। बाल नर्म और चमकदार लगेंगे।