दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार से किसानों के लिए की खास अपील

दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार से किसानों के लिए की खास अपील

भोपाल 
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा प्रदेश में कड़ाके की ठंड से पाला पड़ने से फ़सल को काफ़ी नुक्सान हुआ है राज्य सरकार को तत्काल सर्वे करवा कर किसानों को राहत देनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी विधायकों व मंत्री गणों को अपने क्षेत्रों में तत्काल जा कर फ़सल का जायज़ा लेना चाहिए.

दरअसल, भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके चलते फसलों को फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. कई जिलों के किसान इस मामले में जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से मिल भी चुके हैं. कई जगहों पर किसानों के लिए अधिकारियों ने कुछ कार्य भी किए हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शनिवार रात को पचमढ़ी का तापमान माइनस दो डिग्री रिकॉर्ड हुआ. 12 से ज्यादा शहरों में पारा 4 डिग्री से नीचे रहा। उधर, खरगोन और अशोकनगर जिले में सर्दी के कारण दो लोगों की मौत हो गई.