मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर वोटिंग जारी, लोगों में जबरदस्त उत्साह

मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर वोटिंग जारी, लोगों में जबरदस्त उत्साह

भोपाल

मध्यप्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की तीन सीटों - बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, वहीं शेष 227 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है। परसवाड़ा में कहीं मतदान में बाधा पहुंचने की खबर है। चुनाव आयोग के अधिकारी मौके पर हैं। सभी सीटों पर मतदान से पहले विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक पोल हुआ। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह ग्राम जैत में देवी की पूजा करने के बाद मतदान करेंगे। मतदान से ठीक पहले मुख्यमंत्री मंदिर पहुंचे और देवी की पूजा की। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंच चुके हैं।