दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए अभय चौटाला

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए अभय चौटाला

दिल्ली
 वरिष्ठ इनेलो नेता अभय चौटाला की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। अभय की अाय से अधिक संपत्ति के मामले में अाज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां इनेलो नेता अभय चौटाला भी कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान सीबीअाई ने नए गवाहों की कोर्ट में पेश कर गवाहियां करवाई। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 3 दिंसबर निर्धारित की हैं। 

गौरतलब है कि सीबीआई ने कांग्रेस नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला की शिकायत पर इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पी चौटाला तथा उनके बेटों अजय एवं अभय के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया था।

चौटाला और अजय को इसी साल की शुरुआत में हाईकोर्ट ने वर्ष 1999-2000 के जूनियर शिक्षक भर्ती घोटाले में दस साल की कैद की सजा सुनायी थी. सीबीआई ने 26 मार्च, 2010 को चौटाला के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर 6.09 करोड़ रुपये की संपत्ति कथित रूप से रखने का आरोप लगाया था, जो 1993-2006 के दौरान अपनी कानूनी आय से बहुत अधिक था। दो ऐसे ही मामले उनके बेटों - अजय एवं अभय के खिलाफ चल रहे हैं।