दिल्ली-पंजाब में अब सभी सीटों पर लड़ेगी आप!

दिल्ली-पंजाब में अब सभी सीटों पर लड़ेगी आप!

नई दिल्ली 
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी जल्द ही इन दोनों राज्यों में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी। सूत्रों के मुताबिक हाल में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं शीला दीक्षित के बयानों के बाद पार्टी ने मन बना लिया है कि दोनों राज्यों में आप अब अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। 

पार्टी सूत्रों का कहना है कि गैर बीजेपी मित्र दलों की ओर से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से कई बार इस मसले पर बात हुई है कि गैर बीजेपी मतों का विभाजन रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, एम.के. स्टालिन, फारूख अब्दुल्ला से इस मसले पर केजरीवाल की कई बार बात हुई लेकिन पार्टी को अब लग रहा है कि कांग्रेस के दो दिग्गजों के बयानों ने पार्टी की राह आसान कर दी है। 

पार्टी की ओर से मित्र दलों के नेताओं को गठबंधन के सवाल पर जवाब देना अब आसान हो जाएगा क्योंकि कांग्रेस के इन नेताओं के बयानों के आधार पर आम आदमी पार्टी अपनी स्थिति साफ करेगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस के दिग्गज बिना किसी कारण के आप के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, उससे कांग्रेस की मंशा साफ हो जाती है। 

आप सूत्रों का कहना है कि दिल्ली व पंजाब की इकाई पहले ही कांग्रेस के साथ किसी गठबंधन के खिलाफ थी लेकिन मित्र दल के सीनियर लीडर यह कह रहे थे कि गैर बीजेपी मतों का विभाजन रोका जाना चाहिए। पंजाब इकाई का मानना है कि कांग्रेस सत्ता में है और आप विपक्ष में है, ऐसे में गठबंधन नहीं होना चाहिए। वहीं आप के सीनियर लीडर कई बार कह चुके हैं कि दिल्ली में कांग्रेस का अब कोई वजूद नहीं है। पार्टी सूत्र कह रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और शीला दीक्षित के बयानों ने आप की राह आसान कर दी है। पार्टी जल्द ही दोनों राज्यों की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किए जाने की तैयारी कर रही है।