दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज से नट-बोल्ट होने लगे गोल

दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज से नट-बोल्ट होने लगे गोल

नई दिल्ली 
सिग्नेचर ब्रिज खुले अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन उससे जुड़ी खबरों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा। सेल्फी के लिए स्टंट में तीन लोग इस ब्रिज पर जान गंवा चुके हैं और अब ब्रिज को नुकसान पहुंचाने की खबरें आ रही हैं, जिससे ब्रिज पर सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े होने लगे हैं।  

बदमाशों ने अब ब्रिज के सरफेस और पायलॉन को जोड़ने वाले केबल्स के नट-बोल्ट चुराने शुरू कर दिए हैं। सोमवार सुबह यहां से कुछ नट-बोल्ट गायब मिले। नट-बोल्ट गायब होने को लेकर दिल्ली टूरिजम ऐंड ट्रांसपॉर्टोशन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन(DTDC) के इंजिनियरों ने हैरानी जताई और कहा कि ऐसी घटनाएं रोकने के लिए अब वेल्डिंग कराई जाएगी। 

एक अधिकारी ने कहा, 'पहले ये नट-बोल्ट गायब नहीं थे और यह घटना बेहद हैरान करने वाली है। अगर ज्यादा बोल्ट उड़ा लिए गए तो खतरा पैदा हो सकता है। हम मजबूत वेल्डिंग के जरिए इसका समाधान निकालेंगे और पहले के मुकाबले ज्यादा गार्ड तैनात करेंगे।' 

फिलहाल ब्रेज पीडब्ल्यूडी को नहीं सौपा गया है, क्योंकि इसके ऊपरी हिस्से में अभी काम पूरा नहीं हुआ है। बचे हिस्से का काम पूरा करने के लिए दिल्ली टूरिजम रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक इसे बंद रखने पर भी विचार कर रहा है।