दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें-प्रेक्षक डॉक्टर वेंकटेश एमवी

उत्तर बस्तर (कांकेर) 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिए कांकेर जिले के लिए नियुक्त एक्सेसिबिलिटि ऑब्जर्वर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. वेंकटेश एमवी ने बुधवार को समीक्षा बैठक लेकर मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए रैम्प एवं व्हीलचेयर तथा मतदान केन्द्र तक पहंुचने हेतु वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। एन.एस.एस के वालिंटियर  को दिव्यांग एवं बुजुर्गजनो की मदद कर सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कहा। उनके द्वारा सभी मतदान केन्द्रांे में मूलभूत सुविधाओं जैसे रैम्प, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, विद्युत इत्यादि की जानकारी भी अधिकारियों से ली गई। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए, इस कार्य में एन.एस.एस. का भरपूर सहयोग लिया जावे। प्रेक्षक डॉ. वेंकटेश एमवी ने जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या, व्हीलचेयर की व्यवस्था, बूथ संयोजक, दिव्यांग मितान, जिला स्तरीय दिव्यांग मितान, आइकॉन की नियुक्ति और सामाजिक संगठनों द्वारा भी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प का निर्माण कराया गया है। दिव्यांगजनों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने दिव्यांग मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाने की जानकारी दी। दिव्यागजनों को मतदान केन्द्र तक लाने-लेजाने के लिए वाहन की व्यवस्था के संबंध में भी अवगत कराया गया। उन्होने विश्वास दिलाया की जिले के सभी दिव्यांग मतदाता मतदान में भाग लेंगे। दिव्यांग आईकॉन श्री लच्छु राम यादव एवं डॉ एम.के. राव और डॉ आशा कुरैशी ने दिव्यांग मतदाताओं के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी तथा अब तक के किये गये कार्यो से अवगत कराया।

प्रेक्षक डॉ. वेंकटेश एमवी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्र चारामा विकासखण्ड के मंचादूर और माहुद मतदान केन्द्र का जायजा लिया साथ ही जिले के दिव्यांगजनों को सुगम आवागमन की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने ईव्हीएम वीवीपैट मशीन का डेमो प्रदर्शन का निरीक्षण किया और मतदान के लिए प्रेरित की जाने वाली ‘स्वीप’ कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे, एसडीएम कांकेर सुश्री भारती चन्द्राकर, उप संचालक समाज कल्याण श्री सी.एल. झोलपे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के.पी. ध्रुव, जनपद पंचायत के सीईओ यू.के. पामभोई, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री आनंद गुप्ता, नगर पालिका के सीईओ श्री अजय बहादुर, डीआईओ श्री पी.सी. वर्मा और दिव्यांगजन आइकॉन श्री लच्छूराम यादव, श्री अंकित पिंगले आदि उपस्थित थे।