विधानसभा के बाद अब कांग्रेस का फोकस लोकसभा चुनाव पर

विधानसभा के बाद अब कांग्रेस का फोकस लोकसभा चुनाव पर

रायपुर 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस अब कंप्लीट एक्शन मोड़ में आ गई है. कांग्रेस का फोकस लोकसभा चुनाव पर है, जिसके लिए आलाकमान से लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी भी प्लानिंग में लग गई है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब लोकसभा की तैयारियों में जुट गयी है. इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में शनिवार को पार्टी की एक बड़ी और अहम बैठक होगी. कांग्रेस की ये अहम बैठक राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में सुबह करीब साढ़े 11 बजे से शुरू होगी.

कांग्रेस की इस अहम बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, अनिला भेड़िया सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस यहां जन आवाज कार्यक्रम करने जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकात करेगी. ये कार्यक्रम उसी तरह का होगा जैसे विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र बनाने की कवायद में सभी वर्गों से मुलाकात की थी. घोषणा पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगी जाएगी. इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की टीम के सदस्य भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे जो घोषणा पत्र में लोगों की आवाज और उनकी मांगों, जरूरतों की जानकारी इकट्ठा करके उन्हे शामिल करेंगे.