दुनिया के सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी 97 साल के लियोनिड चाहते हैं फेडरर से भिड़ना

दुनिया के सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी 97 साल के लियोनिड चाहते हैं फेडरर से भिड़ना

खारकीव
यूक्रेन के 97 साल के लियोनिड स्टेनिसलावस्की पिछले 50 वर्षों से एमेच्योर टेनिस में खेल रहे हैं। उनके आयु वर्ग का कोई टेनिस खिलाड़ी सक्रिय नहीं है लेकिन इसके बावजूद वह विश्व एवं यूरोपियन मास्टर्स प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने में पीछे नहीं रहते और अपने से कम उम्र के प्रतिद्वंद्वियों से दो-दो हाथ करते हैं। बेशक वह कोर्ट पर पहले की तरह दौड़ नहीं पाते। उनका नाम सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। उनका कहना है कि उनका लक्ष्य सौ साल जीना और रोजर फेडरर के साथ टेनिस खेलना है।

जब वह तीस साल के थे तब तत्कालीन सोवियत के उनके जिमनास्ट दोस्त ने उन्हें टेनिस खेलने के लिए प्रेरित किया था। तब से हफ्ते में तीन बार ट्रेनिंग करते हैं। उनका कहना है कि शारीरिक व्यायाम के लिए इससे बेहतर कोई खेल नहीं है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस उम्र में यह खेल रहे हैं। उन्हें इस साल स्पेन में होने वाली सुपर सीनियर विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना है जिसके लिए वह तैयारियों में जुटे हैं।

यह लियोनिड हैं जिनके लिखित आग्रह करने पर अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने 90 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए पहली बार इस आयुवर्ग का टूर्नामेंट कराया है। उनका कहना है कि लोग जब 70 साल के होते हैं तो सोचते हैं, ईश्वर का शुक्र है एक साल और जी लिया। जबकि 70 और 90 साल के लोग एक-एक महीना गिनते हैं लेकिन मैं एक-एक दिन गिनता हूं और खुश रहता हूं।

वह अपनी लंबी उम्र का राज अच्छी जीवन शैली और नियमित खेल से जुड़े रहने को मानते हैं। वह हर सुबह जिमनास्टिक एक्सरसाइज करते हैं। पुशअप करते हैं। टेनिस के अलावा तैराकी, स्कीइंग और पैराशूट जंप के भी शौकीन हैं।