देवभोग की 4 समितियों में धान खरीदी बंद, 64 हजार क्विंटल धान जाम

देवभोग की 4 समितियों में धान खरीदी बंद, 64 हजार क्विंटल धान जाम

गरियाबंद 
छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले की सहकारी समितियों में धान का उठाव नहीं होने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है. बता दें कि देवभोग क्षेत्र की 4 समितियों ने सोमवार से धान खरीदी बंद करने का निर्णय लिया है. दरअसल, देवभोग, लाटापारा, झाखरपारा और निष्ठीगुडा समिति में करीब 64 हजार क्विंटल धान जाम हो गया है. इस वजह से समितियों ने पहले पड़े हुए धान का परिवहन होने की बात कही है.

बता दें कि इन चारों समितियों की बंपर लिमिट करीब 22 हजार क्विटंल है. समितियों में धान रखने की जगह नहीं होने के कारण चारों समितियों ने सोमवार से धान खरीदी नहीं करने की लिखित जानकारी जिलाधिकारियों को भेज दी है.

समितियों के पदाधिकारियों के मुताबिक धान खरीदी शुरू होने के एक महीने बाद भी परिवहन शुरू नहीं किया गया है. पिछले साल भी देर से धान परिवहन होने के कारण उनकी समितियों को धान में सूखत आने के कारण लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन इस बार वे वही गलती दोबरा दोहराना नहीं चाहते हैं. इसलिए जाम धान के परिवहन के बाद ही वे आगे खरीदी शुरू करेंगे.

इस पूरे मामले में डीएमओ भौमिक बघेल खुद को छोटा कर्मचारी होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय से ट्रांसपोर्ट आर्डर नहीं मिलने के कारण वे कुछ भी करने में असमर्थ हैं.