विधानसभा आम निर्वाचन 2018 : चुनाव व्यय के संबंध में श्री अमरजीत भगत को नोटिस जारी
अम्बिकापुर
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री अमरजीत भगत को चुनाव व्यय के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में बताया गया है कि 19 नवम्बर 2018 के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि आपके लेखे में 3 लाख 21 हजार 350 रूपए की राशि कम दर्शायी गई है। यह राशि 17 नवम्बर 2018 को दरिमा अम्बिकापुर में इंडियन नेशनल कांग्रेस के स्टार प्रचारक श्री राहुल गांधी की आम सभा से संबंधित है। दरिमा में आयोजित सभा में आप मंच पर उपस्थित थे एवं स्टार प्रचारक श्री राहुल गांधी द्वारा आपके पक्ष में मतदान करने की अपील की गई थी।
अतएव निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इस सभा का व्यय सभा में उपस्थित सभी तीन प्रत्याशियों में समानुपातिक रूप से बराबर बांटा जाना है। उक्त सभा का कुल व्यय 9 लाख 64 हजार 50 रूपए है। अतः आपके खातें में समानुपातिक 3 लाख 21 हजार 350 रूपए को जोडा जाना है। रिटर्निंग अधिकारी ने श्री भगत को पत्र प्राप्ति के 48 घंटे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने तथा यह भी पूछा गया है कि क्यों न दरिमा में आयोजित सभा का व्यय आपके खाते में जोड़ा जाए। नोटिस का जवाब समय पर प्राप्त न होने की स्थिति में यह माना जाएगा कि व्यय से आप सहमत है और आपके खाते में उक्त व्यय जोड दिया जाएगा।