विजयवर्गीय ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब उनके पास काम नहीं
इंदौर
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की तुलना पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से की है। विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी घेरा है और कहा है कि ट्रांसफर उद्योग के बीच अच्छे काम की उम्मीद रखना बेमानी है। उन्होंने कहा कि सिंधिया एमपी में काम ढूंढ रहे हैं।
राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की सीएम बैनर्जी पर तंज कसते हुए कहा है कि पाक पीएम इमरान और ममता में कोई अंतर नहीं है। योग दिवस पर दोनों ने ही योग नहीं किया। ममता बैनर्जी और पाकिस्तान ने योग का बहिष्कार किया है जबकि पूरी दुनिया ने 21 जून को योग किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखे जाने पर कहा कि कमलनाथ पहले अपने गिरेहबान में झांकें।
ट्रांसफर उद्योग के बीच अधिकारियों से अच्छे काम की उम्मीद करना उनके कार्यकाल में बेमानी है। पिछले तीन माह में देश में सबसे ज्यादा ट्रांसफर एमपी में हुए और पैसे लेकर कैंसिल भी किए गए। विजयवर्गीय ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में फेल होने के बाद अब उनके पास काम नहीं रह गया है। इसलिए वे एमपी में काम की तलाश कर रहे हैं।