प्रेमी के घर मिली प्रेमिका की लाश, हत्या का मामला दर्ज

कोरबा
छत्तीसगढ़ के कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र में युवती का शव मिलने के मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है. कोरबा के ग्राम तुमान में प्रेमी के घर से प्रेमिका की लाश मिली थी. मामले में प्रेमी युवक को हत्या का आरोपी बनाया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर अपराध दर्ज किया गया है. पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत की वजह गाला घोटना बताया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है की कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तुमान निवासी भूमिका की लाश प्रेमी के घर में संदिग्ध हालत में मिली मिली थी. मृतका के परिजनों ने प्रेमी देवेंद्र केंवट पर हत्या का आरोप पहले ही लगाया है. पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र को गिरफ्तार कर कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है देवेन्द्र का दूसरी लड़की के साथ विवाह होने की जानकारी मिलने पर भूमिका शुक्रवार सुबह उसके घर गई थी, घटना के समय देवेन्द्र के परिजन सत्संग सुनने गए हुए थे. इसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया.