युद्ध में सैनिको के लिए मददगार तकनीक की खोज, 13 गुना जल्दी होगा सेना का काम

न्यूयॉर्क
शोधकर्ताओं ने युद्ध में सैनिकों के काम आने वाली एक अनोखी तकनीक खोज निकाली है। जो लड़ाई के समय सैनिकों को परंपरागत तरीके से 13 गुना अधिक तेजी से जानकारी हासिल करने और साथ ही जिंदगियां बचाने में मददगार हो सकती है। यह बात खुद शोधकर्ताओं ने कही है। इनमें से एक भारतीय मूल का शोधकर्ता भी शामिल है। शोध दल ने पाया कि सस्ते, हल्के हार्डवेयर के इस्तेमाल और सहयोगी फिल्टरिंग ऑपरेशन के जरिए सैनिक तेजी से जानकारी हासिल कर सकते हैं और उतनी ही तेजी के साथ उसका समाधान भी कर सकते हैं। जैसे कि किसी वाहन में लगाए गए आईईडी के खतरों या हवाई युद्ध क्षेत्र के चित्रों से संभावित खतरान क्षेत्रों की पहचान करना।

अमेरिकी सैन्य अनुसंधान प्रयोगशाला के एक शोधकर्ता रोजगोपाल कनन ने कहा कि यह तकनीक आखिरकार अगली पीढ़ी के लड़ाकू वाहन पर लगे उपकरणों का हिस्सा बन सकती है। जो लड़ाई के माहौल में युद्धक विमानों के लिए जानकारी-संबंधी सेवाएं और उपकरणों के जरिए सेना के लिए मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह काम रणनीतिक लाभ पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निग शोध पहल पर सेना का ध्यान केंद्रित करने का हिस्सा है।

इस नए शोध पत्र ने फरवरी माह में कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी में फील्ड प्रोग्रामेबल गेट आरेस विषय पर आयोजित 26वें एसीएम/एसआईजीडीए अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में सर्वश्रेष्ठ पत्र का पुरस्कार प्राप्त किया था।