धार में पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा
धार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव के लिए पहली चुनावी सभा धार में संबोधित कर रहे हैं। भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं करने का वचन दोहराया है। पीएम मोदी का धार में एक घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है। उन्हें सुनने के लिए आदिवासी बाहुल्य धार, झाबुआ, रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी जिलों से भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक धार के पीजी ग्राउंड में बनाए गए सभा स्थल पहुंचे। प्रदेश भाजपा ने पीएम मोदी की सभा के मंच की थीम इसी के चलते देश भक्ति पर केंद्रित कर तैयार कराई। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत अन्य नेता आज पीएम की अगवानी के लिए धार में हैं। राज्य सरकार की ओर से खेल व युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी की इंदौर एयरपोर्ट और धार हेलीपैड पर अगवानी की।