धोनी से मिलते हुए उत्साह वैसा ही रहता है जैसा 2009 के समय था- रविंद्र जडेजा

नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की है और इसके साथ ही कहा है कि जब भी वह पूर्व भारतीय कप्तान से मिलते हैं तो उनका उत्साह हमेशा पहले जैसा ही होता है। जडेजा ने तस्वीर के साथ लिखा, "जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो ऐसा ही लगता है कि जैसे मैं पहली बार उनसे मिल रहा हूं।
अभी भी वैसा ही एक्साइटमेंट है जैसा कि 2009 में उनसे मिलने के दौरान था।" बता दें कि जडेजा ने गुरुवार को अपना क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वायड को ज्वाइन भी कर लिया है। रविंद्र जडेजा अंगूठे की चोट के चलते 3 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे लेकिन अब वे 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए दिखाई देंगे जो कि आईपीएल 2021 सीजन का दूसरा मैच होगा।