सैयद मोदी इंटरनैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप: फाइनल में साइना नहीं तोड़ पाईं चीनी दीवार
लखनऊ
भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल एक बार फिर फाइनल चुनौती को पार नहीं कर पाईं। सैयद मोदी इंटरनैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में उन्हें चीन की हान यू के खिलाफ उन्हें 18-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। साइना ने पहले गेम में जरूर अपना शानदार खेल दिखाया और इस गेम में वह बढ़त बनाए रखने के बावजूद अंत में करीबी अंतर से पहला गेम हार गईं। लेकिन दूसरे गेम में हान यू ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और यह गेम और मैच एकतरफा ढंग से जीतकर अपने नाम कर लिया। मैच की शुरुआत में ही साइना नेहवाल पर चीनी प्रतिद्वंद्वी हान यू बढ़त लेने की कोशिश की और 3-5 कर दिया। लेकिन जल्दी ही साइना ने वापसी की और स्कोर को 6-5 कर गेम में पहली बार अपनी बढ़त बनाई। इसके बाद इस बढ़त को उन्होंने 18 अंक हासिल करने तक बनाए रखा। लेकिन पीछे-पीछे हान यू भी अंक बटोर रही थीं और उन्होंने साइना को बड़ी बढ़त नहीं बनाने दी। एक समय दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 18-18 से बराबर था। लेकिन यहां से हान यू ने साइना को कोई मौका नहीं दिया और जल्दी-जल्दी 3 अंक बटोर कर पहला गेम 18-21 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में साइना ने वापसी की कोशिश की और शुरुआत में स्कोर 3-2 से बढ़त बनाई। इसके बाद हान यू ने वापसी की और साइना पर 6-11 से बढ़त हासिल कर ली। साइना बीच-बीच में 1-1 कर वापसी की कोशिशें कर रही थीं, लेकिन हान यू उन्हें कोई मौका देने के पक्ष में नहीं थी। जल्दी ही साइना 8-17 से पिछड़ गईं और देखते ही देखते वह दूसरा गेम एकतरफा 8-21 से यह गेम और मैच दोनों हार गईं।