नए डीजी डीएम अवस्थी ने पदभार किया ग्रहण, पुलिस विभाग में कसावट की उम्मीद

नए डीजी डीएम अवस्थी ने पदभार किया ग्रहण, पुलिस विभाग में कसावट की उम्मीद

रायपुर 
पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए सरकार ने डीजीपी एएन उपाध्याय की जगह डीएम अवस्थी को नया डीजीपी नियुक्त किया है. गुरुवार को डीएम अवस्थी ने डीजीपी का पद्भार ग्रहण किया. डीजीपी बदलने से पुलिस विभाग में कसावट आने की उम्मीद जताई जा रही है. नए डीजीपी के पद्भार ग्रहण करने के साथ ही निर्वित्तमान डीजीपी एएन उपाध्याय को गार्ड आफ आनर दिया गया.

डीएम अवस्थी के डीजीपी बनने के बाद राजनीतिक विश्लेषक पुलिस विभाग में अभी और भी कसावट की उम्मीद जता रहे हैं. कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासनिक कसावट लाना शुरू कर दिया है. प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल के साथ ही पुलिस विभाग में बदलाव शुरू कर दिया है. सरकार ने एएन उपाध्याय की जगह नक्सल आपरेशन के डीजी डी एम अवस्थी को नया डीजीपी नियुक्त किया है.
 
राजनीतिक विश्लेषक रविकांत कौशिक का कहना है कि अब आईजी और एसपी को भी बदलने की जरुरत है. इससे पुलिस विभाग में काफी कसावट आने की उम्मीद है. पिछली सरकार में लोगों की समस्याओं को अधिकारी से लेकर पुलिस विभाग में भी ठीक ढंग से सुनवाई नहीं होती थी. ऐसे में वो बदलाव को बेहतर माना जा रहा है.