स्ट्रांग रूम के कैमरे दो घंटे बंद, कांग्रेस ने उठाया अधिकारियों की नियत पर सवाल

स्ट्रांग रूम के कैमरे दो घंटे बंद, कांग्रेस ने उठाया अधिकारियों की नियत पर सवाल

भिलाई.
श्रीशंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र 67 के स्ट्रांग रूम का कैमरा दो घंटे डिस्कनेक्ट होने पर राजनीति गरमा गई है। मंगलवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू ने जिला प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों की नियत पर सवाल उठाते हुए निर्वाचन आयोग से मामले की शिकायत की।

इसके साथ ही एडीएम संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर इवीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि स्ट्रांग रूम में परिंदा भी पर नहीं मार सकता ऐसे में कैमरे डिस्कनेक्ट होना और दो घंटे बाद रिपेयरिंग गले से उतर नहीं रहा है। अधिकारियों के तर्क पर सवाल उठाते हुए इसे भाजपा के साथ मिलीभगत करार दिया है। साथ ही निर्वाचन आयोग से स्वतंत्र होकर इस पूरे मामले की जांच करने का आग्रह किया है।


दो घंटे के लिए बंद हो गया था कैमरा 
सोमवार को श्रीशंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र ६७ के स्ट्रांग रूम का कैमरा दो घंटे डिस्कनेक्ट होने से जिला निर्वाचन विभाग में हड़कंप मच गया था। लगातार दो घंटे तक कैमरा बंद की स्थिति को देख अधिकारियों के हाथ पांव तक फूलने लगे थे, लेकिन तकनीशियन के हाथ लगाते ही कैमरा चालू गया था। इससे रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्र्जवर ने राहत की सांस ली।

सख्त कर दी है सुरक्षा व्यवस्था 
धर, जिला प्रशासन द्वारा स्ट्रॉग रूम की निगरानी की व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। इसके तहत तीन राजपत्रित अधिकारियों की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट ड्यूटी कर रहे हैं। इसके अलावा सभी रिटर्निंग अफसर दिन में कम से कम एक बार आकस्मिक निरीक्षण भी कर रहे हैं।

यह था पूर घटनाक्रम 
घटना सोमवार की सुबह करीब 6.40 बजे की है। शंकराचार्य कॉलेज के इंजीनियरिंग सेक्शन के बिल्डिंग में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग स्ट्रॉग रूम बनाया गया है। इन स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए 11 सीसीटीवी कैमरे लगाकर करीब 100 मीटर दूर वेटिंग रूम में डिस्प्ले लगाया गया है।

यहां अहिवारा के स्ट्रांग रूम का डिस्प्ले अचानक बंद हो गया था। यहां सुरक्षा में लगे गार्ड की इस पर नजर गई। उसने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी। इसके बाद भागदौड़ शुरू हुई। सीसीटीवी का डिस्प्ले सुधारने में करीब पौने 2 घंटे लग गए और करीब 8.20 बजे डिस्प्ले दोबारा शुरू किया गया ।