नए साल में छाए रहेंगे ये हेयर कलर शेड
साल 2018 जा रहा है इसी के साथ इसके फैशन ट्रेंड भी विदा हो रहे हैं। अगले साल यानि 2019 में कौन से कलर, टोन और शेड ट्रेंडी होंगे इस पर जमकर चर्चा हो रही है। बात हो अगर हेयर कलर की तो कुल्फी जमादेने वाली सर्दी से नए साल की शुरुआत होने वाली है। सर्दी में हॉट एंड बोल्ड हेयर कलर शेड से 2019 का आगाज होगा फिर वसंत के साथ हेयर शेड बदलते जाएंगे।
जेट ब्लैक
जेट ब्लैक कलर शेड हर मौसम में जंचता है। यह बोल्ड और रिच होने के साथ-साथ नेचुरल भी होता है। ब्लैक आपके बालों को शाइन देता है और आपकी स्किन टोन को उभारता है। अधिकतर इंडियन स्किन टोन पर जेट ब्लैक कलर फबता है।
चेस्टनट ब्राउन
चेस्टनट ब्राउन के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इसे मेनटेन करना बहुत आसान है। खासकर तब जब आप ब्राउन बेस के साथ शुरुआत करें। इनमें स्लीक गोल्डन हाईलाइट बहुत अच्छी लगेगी।
ऐश ग्रे
अगर आप जेट ब्लैक या इंक ब्लैक कलर से बचना भी चाह रही हैं और डार्क हेयर शेड भी रखना चाह रही हैं तो आपके लिए ऐश ग्रे हेयर शेड अच्छा विकल्प है। अपने बालों को ऐसे डाई करें कि जड़ो की तरफ वे डार्क रहें और जैसे-जसे ऊपर बढ़ते जाएं वे लाइट होते जाएं।
चॉकलेट रोज गोल्ड
चॉकलेट रोज गोल्ड हाईलाइटिंग के लिए लोगों की पहली पसंद है। अगले साल आप अपने बालों के सिरों पर पिंक और ब्राउन टोन का टचअप करें और साल भर ट्रेंड करें।
बेबी ब्लॉन्ड
अगर आपकी स्किन टोन कूल है तो बेबी ब्लॉन्ड हेयर कलर इस साल सबसे ज्यादा आप पर ही खिलेगा। बालो के सिरों की तरफ थोड़ा डार्क शेड अच्छा लगेगा।