नशे में धुत युवक ने पुलिसकर्मी को पीटा, पास में ही खड़े रहे वर्दी वाले

होशंगाबाद
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में नशे में धुत एक युवक ने एक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान अन्य दो पुलिसकर्मी खड़े भी थे. शराब के नशे में व्यक्ति ने पुलिस कर्मी मनमोहन को जम कर पीटा जिससे पुलिसकर्मी को गंभीर चोट भी आई हैं. पिटाई करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है.
मामला होशंगाबाद के ग्वालटोली क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार देर रात तीन पुलिस कर्मी शराब की सूचना पर क्षेत्र निवासी मन मोहन यादव के घर जांच करने पहुंचे. पुलिस के अनुसार जांच के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक पुलिसकर्मी और मनमोहन के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है.
झगड़े के दौरान पिटाई करने वाला युवक भी घायल दिखाई दे रहा है. इस पूरे घटना क्रम में झगड़े दौरान दो अन्य पुलिसकर्मी मारपीट होते देख रहे हैं लेकिन उन्होंने झगड़े के दौरान बीच बचाव भी नहीं किया.
आरोप है कि अन्य पुलिसकर्मी भी उस व्यक्ति के घर बैठकर शराब पी रहे थे और शराब पीते समय दोनों का आपस में झगड़ा हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि पुलिसकर्मी की जम कर पिटाई हो गई. होशंगाबाद शहर कोतवाली में पीड़ित पुलिसकर्मी मनमोहन अहिरवार की और से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.