निशिकोरी ब्रिसबेन इंटरनैशनल के फाइनल में पहुंचे, ओसाका बाहर

ब्रिसबेन
शानदार फॉर्म में चल रहे केई निशिकोरी ने शनिवार को ब्रिसबेन इंटरनैशनल टेनिस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में जेरेमी चार्डी को 6-2, 6-2 से मात दी। जापान के 29 साल के इस खिलाड़ी ने फ्रांस के अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया और 66 मिनट तक चले इस मैच को जीतकर तीन साल में दूसरी बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में जगह पक्की की। रविवार को खेल जाने वाले फाइनल में उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव और फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। महिलाओं के सेमीफाइनल में हालांकि जापान की नाओमी ओसाका को हार का सामना करना पड़ा। अमेरिकी ओपन की मौजूदा चैम्पियन नाओमी ओसाका को 65 मिनट चले मुकाबले में लेसिया त्सुरेंको ने 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। इस जीत से यूक्रेन की 29 साल की लेसिया अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 24वीं रैंकिंग पर पहुंच जाएंगी। फाइनल में उनका सामना पांचवी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा और डोना वेकिच के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता से होगा।