नीमच जेल से 4 कैदी फरार, पुलिस में हड़कंप

नीमच जेल से 4 कैदी फरार, पुलिस में हड़कंप

नीमच
मध्य प्रदेश में जेल प्रशासन की असफलता का एक मामला सामने आया है. नीमच जिला जेल से चार कैदी रविवार सुबह भागने में कामयाब हो गए. ऐसे में पुलिस की सतर्कता और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना तय है. जेल से कैदियों के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन सकते में है और कैदियों की तलाशी के लिए अभियान चला रहा है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक नीमच जिले की जेल से सुबह चार कैदी भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल फरार कैदियों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही ये कैदी कैसे भागे इस बात की भी कोई सूचना नहीं मिली है. पुलिस फरार कैदियों की तलाश के लिए मध्य प्रदेश के चप्पे पर नजर बनाए है ताकि जल्द से जल्द फरार कैदियों को गिरफ्तारी हो सके.

नीमच जिला जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. इसके चप्पे पर पुलिस तैनात है. ऐसे में चार कैदियों का जेल से फरार होना जेल के सुरक्षा-व्यवस्था भी सवाल खड़े करता है. पुलिस प्रशासन दल बल के साथ फरार कैदियों की तलाशी के लिए अभियान चला रहा है.