नीरज ने अपना नैशनल रेकॉर्ड तोड़ा, डायमंड लीग में चौथे स्थान पर

दोहा 
भारत के स्टार ऐथलीट नीरज चोपड़ा ने यहां सत्र की पहली डायमंड लीग सीरीज प्रतियोगिता में 87.43 मीटर दूर भाला फेंककर अपना नैशनल रेकॉर्ड तोड़ा, हालांकि वह इसमें चौथे स्थान पर रहे। हाल में कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.47 मीटर के थ्रो से गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज के सामने ओलिंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर, वर्ल्ड चैंपियन जोहानेस वेट्टर और आंद्रियास हॉफमैन जैसे धुरंधर थे, जो सभी 90 मीटर के क्लब में शामिल हैं।

इस 22 वर्षीय भारतीय ने दूसरे प्रयास में 87.43 मीटर दूर तक भाला फेंका और 86.48 मीटर का नैशनल रेकॉर्ड तोड़ दिया। नीरज ने इस तरह 2017 लंदन वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट जैकब वादलेजिच को पीछे छोड़ा जो 86.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से पांचवें स्थान पर रहे। नीरज ने पोलैंड में 2016 वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के दौरान 86.48 मीटर से राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाया था जो अभी भी वर्ल्ड जूनियर रेकॉर्ड है। 

नीरज ने 81.17 मीटर से शुरुआत की जिसके बाद उन्होंने 87.78 मीटर भाला फेंका। हालांकि अगले तीन प्रयास फाउल रहे। छठे और अंतिम प्रयास में उन्होंने 81.06 मीटर का थ्रो किया। रोहलर ने 91.78 मीटर से गोल्ड, वेट्टर ने 91.56 मीटर से सिल्वर और हॉफमैन ने 90.08 मीटर से ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। नीरज अब 26 मई को डायमंड लीग सीरीज के दूसरे चरण में भाग लेंगे जिसमें फिर उनका सामना इन्हीं धुरंधरों से होगा।