नेमावर हत्याकांड की जांच सीबीआई करे पीड़ित परिवार

नेमावर हत्याकांड की जांच सीबीआई करे पीड़ित परिवार

देवास
कृषि मंत्री कमल पटेल नेमावर पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर कहा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। अपराधियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट एवं फांसी की सजा दिलवाने की बात कही। पीड़ित परिवार ने मंत्री से कहा की सीबीआई जांच की बात आपने नहीं कहीं जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा अभी और अपराधी पकड़े जाना बाकी है। मंत्री पटेल ने कहा कि यह जघन्य अपराध हुआ है, कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। पूरी सरकार एवं कैबिनेट ने फैसला किया है कि सभी आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए।