जल्द ही मध्य प्रदेश में 1800 डॉक्टरों की होगी भर्ती: तुलसी सिलावट
खंडवा
मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने खंडवा में एक बड़ा ब्यान दिया है. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश में शीघ्र ही 1800 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी, जबकि 1061 चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रदेश में जुड़ा डॉक्टर हड़ताल पर हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. खंडवा में बिजली तथा जल संकट को लेकर समीक्षा बैठक करने आए स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी हासिल की.
खंडवा में बिजली संकट और जल संकट की समीक्षा बैठक लेने के बाद प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं जन कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में 15 साल की सरकार ने हमें बदतर और खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दी है, जिसको सुधारने का काम प्रदेश सरकार कर रही है. सिलावट ने कहा कि प्रदेश में 15 साल में एक भी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की गई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं गरीब और सर्वहारा वर्ग तक पहुंचाने का काम जारी है. इसके लिए 1061 चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसके आलावा इसी वर्ष 1800 नए डॉक्टरों की भर्ती भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी. मंत्री ने प्रदेश में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चलाए जा रहे दस्तक अभियान की जमीनी हकीकत देखने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा भी किया. दस्तक अभियान के माध्यम से बच्चों के सही समय पर लगाए जाने वाले टीकाकरण की जानकारी के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता, और ए.एन.एम. से बच्चों के उचित इलाज की जानकारी ली. तुलसी सिलावट ने कहा कि मेरी सरकार ने एक बार फिर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की एक उम्मीद की किरण लोगों के दिलों में पैदा कर दिया है.