नौकरी और अर्थव्यवस्था को लेकर आशंकाएं, भविष्य पर भरोसा: आरबीआई पोल

नौकरी और अर्थव्यवस्था को लेकर आशंकाएं, भविष्य पर भरोसा: आरबीआई पोल

 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के इंडियन कंज्यूमर कॉन्फिडेंस पर ताजा सर्वे में जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक 47 फीसदी लोग यह मानते हैं कि नौकरियों को लेकर स्थिति खराब हो रही है। ऐसा सोचने वाले लोगों की संख्या नवंबर 2017 के बाद सर्वाधिक है। हालांकि, सर्वे में शामिल हुए 54 फीसदी लोगों को विश्वास है कि लोकसभा चुनाव से पहले और अगले 12 महीनों में नौकरी के परिदृश्य में सुधार होगा। 


सर्वे नवंबर महीने में देश के 13 शहरों में किया गया और 5 दिसंबर को जारी किया गया। इसी तरह, अर्थव्यवस्था में सुधार महसूस करने वाले लोगों की संख्या लगातार तीसरे द्विमासिक सर्वे में कम हुई है, लेकिन उत्तर देने वाले 53.6 फीसदी लोगों का कहना है कि अगले साल अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी। अगले साल के लिए विश्वास जताने वाले लोगों की संख्या दिसंबर 2017 के बाद सर्वाधिक है। 

मतों में इस तरह की भिन्नता को लेकर पूर्व मुख्य सांख्यिकीविद प्रोणब सेन ने कहा, 'आंकड़े कह रहे हैं कि मौजूदा अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजार में जो चल रहा है उसे लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। बाजार, अर्थव्यवस्था या संस्थाओं में उथल-पुथल को पंसद नहीं किया जाता है और यह शॉर्ट टर्म के लिए विचारों में दिख भी रहा है, लेकिन लोग अर्थव्यवस्था की में क्षमता और मजबूती जानते हैं।' उन्होंने आगे कहा, आने वाले चुनाव के प्रभाव को ध्यान में रखा गया है।' 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने कहा कि नौकरी और अर्थव्यवस्था को लेकर मौजूदा आशंकाएं गिरते रुपये, तेल कीमतों को लेकर अनिश्चितताएं और लहरों से भरे शेयर बाजार की वजह से है।