पटना में कोरोना से अब तक 64 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के पार

पटना में कोरोना से अब तक 64 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के पार

पटना 
पीएमसीएच में दो डॉक्टर और एक नर्स समेत गुरुवार को 331 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इस प्रकार पटना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हजार 127 हो गई है। जबकि 11 हजार 181 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी तक पटना में 64 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में एक्टिव केस की संख्या तीन हजार 882 है। वहीं एक दिन में रैपिड एंटीजन किट से तीन हजार 982 लोगों की जांच की गई। जिसमें 192 नए लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।

पीएमसीएच में डॉक्टरों और नर्सों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। एक दिन में अभी तक सबसे अधिक संक्रमित पाये गए हैं। सिर्फ पीएमसीएच में 19 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें दो डॉक्टर, एक नर्स समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। वहीं पीएमसीएच के लैब में जो जांच हुई उसमें 44 नए लोग संक्रमित मिले हैं। प्राचार्य डॉ.विद्यापति चौधरी ने बताया कि मशीन से 240 सैंपल का रिपोर्ट आया है, जिसमें 28 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं एंटीजन से 143 लोगों की जांच हुई, जिसमें 14 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं दूसरे जिले से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। जिन इलाकों में संक्रमित मिले हैं उसमें पीएमसीएच, राजेन्द्रनगर, कुर्जी, भूतनाथ,दीघा, वैशाली, चंपारण, शेखपुरा, सुपौल व औरंगाबाद शामिल हैं।

एम्स से 24 डिस्चार्ज 
पटना एम्स में हुए जांच के बाद गुरुवार को कुल 21 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाये गए। वहीं आठ लोगों की मौत हुई है। जबकि एम्स से 24 लोग स्वस्थ होकर वापस घर गए। वहीं 22 कोरोना मरीज एम्स में भर्ती हुए हैं।