पटना हाईकोर्ट का फैसला- बिहार में दारोगा भर्ती के परिणाम घोषित करने पर लगाई रोक

पटना
बिहार में दारोगा भर्ती के परिणाम घोषित करने पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इस मामले पर अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद की जाएगी। इस मामले पर दायर याचिका में कहा गया है कि परीक्षा में आरक्षण प्रावधानों का पालन नहीं किया गया। जस्टिस शिवा जी पांडेय ने इस मामले में सुनवाई करते हुए दारोगा भर्ती के परिणाम घोषित करने पर फिलहाल रोक लगा दी है। साथ ही यह भी कहा कि भर्ती की प्रक्रिया जारी रहेगी। हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार और बिहार राज्य पुलिस आयोग से जवाब तलब किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।