पति की मौत के बाद मजदूरी कर बच्चों का पेट पालने वाली विधवा के साथ गैंगरेप

पटना
राजधानी पटना के कंकड़बाग थाने के दुसाधी पकड़ी के पास एक विधवा महिला को काम दिलाने का बहाने बुलाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। घटना 12 अगस्त आठ बजे रात की बतायी गई है। पीड़ित महिला ने थाने में एक निजी इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट कौशल कुमार सिंह और विजय कुमार के खिलाफ गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शुक्रवार को पीड़िता का 164 का बयान दर्ज होगा और मेडिकल जांच होगी।
पति की मौत के बाद मजदूरी कर बच्चों को पाल रही थी
महिला के पति की मौत हो गई है। पति की मौत के बाद मेहनत मजदूरी कर वह बच्चों को पाल रही थी। वह पढ़ी लिखी थी, इस वजह से मजदूरी के बजाय काम ढूंढ़ रही थी। महिला ने बताया लॉकडाउन में काम छूट गया था। वह सोची कुछ काम मिल जाएगा तो घर खर्च चल जाएगा। इसी दरम्यान दोनों एजेंट से जान पहचान हुई। दोनों झांसा देते थे कि एजेंट बन जाओ, अच्छी कमाई होगी। हर दिन मैसेज करके एजेंट बनने के फायदे बताता था। बीते बुधवार को दोनों एजेंट ने एक घर में बुलाया और बातें करते-करते गेट बंद कर दिया। फिर एक-एक करके रेप किया और धमकी देकर वहां से फरार हो गया।