परीक्षा में नहीं हुआ पास तो प्रेमिका ने तोड़ा रिश्ता, प्रेमी ने दी जान

परीक्षा में नहीं हुआ पास तो प्रेमिका ने तोड़ा रिश्ता, प्रेमी ने दी जान

नई दिल्ली
यूपीएससी की परीक्षा में सफलता न मिलने पर एक युवक की प्रेमिका ने उससे रिश्ता ही तोड़ दिया। वह इस बात से इस कदर अवसाद में चला गया कि उसने खुदकुशी कर ली। युवक खुदकुशी से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने अपनी खुदकुशी के लिए अपनी  प्रेमिका सपना (काल्पनिक नाम)को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों का आरोप है कि उसने पहले भी सगाई के बाद रिश्ता तोड़ दिया था। लेकिन दोबारा वह उनके बेटे की जिंदगी में वापिस आ गई और दोबारा उससे रिश्ता तोड़ा। फिलहाल कोर्ट के आदेश के बाद राजेन्द्र नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
 
पुलिस अधिकारी के मुताबिक जरनैल सिंह सोढी अपने परिवार केसाथ मोहन मिनिंग सोसाइटी सेक्टर -5 गाजियाबाद में रहते हैं। उनके बेटे जितेन्द्र सोढी ने जून 2018 में राजेन्द्र नगर स्थित अपनी पीजी कमरे में खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी से पहले उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया था। जरनैल सिंह सोढी के वकील जेपी बंसल ने बताया कि नवम्बर 2015 में दोनों परिवार की मर्जी से दोनों की सगाई हुई थी।  दोनों कुरुक्षेत्र स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करते थे। वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी। जहां पर दोनों की दोस्ती भी हुई थी। लेकिन बाद में उनके परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी पीएचडी कर रही है। इसलिए उसकी शादी किसी अधिकारी से करेंगे। फिर उन्होंने शादी तोड़ दी। उस वक्त जितेन्द्र बिल्कुल टूट गया था। लेकिन घर वालों ने उसे संभाला। वह बैंगलुरु में केनरा बैंक में अस्सिटेंट मैनेजर के पद पर काम करने लगा। फिर यूपीएससी की तैयारी करने लगा। इस बात की सूचना जब उसकी प्रेमिका को हुई तो वह दोबारा उसके लाइफ में आ गई। जितेन्द्र भी दिल्ली के राजेन्द्र नगर में पीजी में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने लगा। लेकिन वह परीक्षा नहीं पास कर सका। तब लड़की ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। इस बात से दुखी होकर उसने खुदकुशी कर ली। उनके वकील जेपी बसंल ने बताया कि पुलिस वाले भी मदद नहीं तब न्याय के लिए तीस हजारी कोर्ट में गुहार लगाई गई।